/बेगानी शादी में पहुंचे लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने काटा बवाल, ढूंढ रही है पुलिस
लखनऊ विश्वविद्यालय

बेगानी शादी में पहुंचे लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने काटा बवाल, ढूंढ रही है पुलिस

Spread the love

उत्तर प्रदेश की लखनऊ विश्वविद्यालय इस वक्त समाचार की सुर्खियों में है कारण है बारात का खाना। राजधानी लखनऊ के हसनगंज में सोमवार को एक शादी में खाना पहुंचे लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों और बरातियों में मारपीट हो गई। खबर यह है कि डालीगंज स्थित रामाधीन इंटर कॉलेज में सोमवार रात 11 बजे कैसरबाग से एक युवक की बरात पहुंची थी। लखनऊ विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले छात्र भी खाना खाने पहुंच गए। किसी बात पर छात्रों और बरातियों में विवाद शुरू हो गया। मारपीट शुरू हुई तो कुछ छात्र निकल गए। कुछ देर बाद छात्र हॉस्टल से अपने और साथियों के साथ पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। जमकर पथराव किया। पुलिस ने लोगों को खदेड़ा और कुछ को हिरासत में ले लिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

छात्रों पर लगे गम्भीर आरोप

मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। बरातियों का आरोप है कि छात्रों ने जमकर बमबाजी की। इसके साथ ही छात्रों पर बरातियों के जेवर लूटने और अभद्रता का भी आरोप लगाया है। हालाकिं फायरिंग की बात से पुलिस ने इन्कार किया है। इस संबंध में दूल्हा पक्ष के एक शख्स ने बताया कि छात्रों ने बहुत ज्यादा बवाल किया है। उन्होंने मारपीट तो की ही। हमारी महिलाओं के साथ लूटपाट और बदसलूकी भी की है। उन्होंने प्रशासन के सामने बमबारी की, गोलियां चलाईं। उन्होंने धमकी भी दी कि सभी को दौड़ा-दौड़ाकर मारेंगे। हमारे साथ बहुत ज्यादा अन्याय हुआ है।

पुलिस व प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप

छात्रों ने पुलिस व प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप था कि पुलिस सभी छात्रों को आरोपी बना रही है। जबकि लखनऊ विश्वविद्यालय से सिर्फ दो छात्र खाना खाने गए थे। बरातियों ने ही मारपीट शुरू की थी। एसीपी महानगर नेहा त्रिपाठी के मुताबिक बमबाजी और फायरिंग नहीं हुई है। सिर्फ मारपीट हुई थी। घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है।

VC ऑफिस का घेराव

सूचना पाकर मौके पर पहुंची हसनगंज थाने की पुलिस ने पूरा बवाल शांत कराया। खबर है कि इस मामले में कुछ छात्रों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। इस बात से नाराज छात्रों ने देर रात VC ऑफिस का घेराव किया। उन्होंने पुलिस पर सही कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।

पूरे मामले में पुलिस ने क्या कहा?

इधर, घटना के संबंध में ACP नॉर्थ नेहा त्रिपाठी ने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय के कुछ छात्र खाना खाने बारात में आ गए थे। इस कारण बारातियों से उनका विवाद हो गया। इस दौरान उन लोगों में जमकर मारपीट हुई। मामले को शांत करा दिया गया है। आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ विश्वविद्यालय का है तो पुलिस की कारवाई में तेजी होगी। जिस राज्य में जीरो टालरेंस की नीति कम से कम सभी नागरिकों के जुबान पर तो है, इसलिए ऐसी उम्मीद तो की जा सकती है। बहरहाल ऐसी और ख़बरों के लिए जुड़े TheDigisamachar.com से.