/अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल, बोले शिक्षा का विकास ही मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य
अवध ओझा

अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल, बोले शिक्षा का विकास ही मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य

Spread the love

जाने-माने एजुकेटर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। पार्टी मुख्यालय में उन्होंने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में पार्टी सदस्यता ली। खबर है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अवध ओझा चुनाव लड़ सकते हैं। जाना था जापान.. पहुंच गए चीन… खबरें थीं कि वह प्रयागराज से लोकसभा के टिकट के लिए भाजपा के संपर्क में थे। लेकिन उस समय उन्हें टिकट नहीं मिल पाया था। इसके अलावा लोकसभा चुनाव के दौरान ही उनके अमेठी मे कांग्रेस के टिकट के भी कयास लगाए जा रहे थे। आपको बता दें कि एक खबरिया चैनल के माध्यम से ओछा सर ने अपनी खुद की पार्टी बनाने का भी ऐलान किया था।

शिक्षा का विकास ही मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य- अवध ओझा

आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर अवध ओझा ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का मौका दिया। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो परिवार, समाज और राष्ट्र की आत्मा है। आगे कहा कि आज अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत में मैं आप सभी से यह साझा करना चाहता हूं कि अगर मुझे राजनीति और शिक्षा में से किसी एक को चुनना पड़े तो मैं निश्चित रूप से शिक्षा को चुनूंगा। राजनीति में आकर शिक्षा का विकास ही मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है। उधर, आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि अवध ओझा के पार्टी से जुड़ने से फायदा होगा। क्योंकि सोशल मीडिया और युवाओं के बीच ओझा की अच्छी लोकप्रियता है। कई बार अवध ओझा आप के संजोयक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ भी कर चुके हैं।

ऐसी और भी ख़बरों के लिए जुड़े TheDigisamachar.com से। इस ख़बर पर क्या है आपकी राय हमें जरुर बताएं.