/डोनाल्ड ट्रम्प की ब्रि्क्स देशों को सीधी धमकी, भारत टेंशन फ्री
ट्रम्प

डोनाल्ड ट्रम्प की ब्रि्क्स देशों को सीधी धमकी, भारत टेंशन फ्री

Spread the love

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अपने हैंडल से ब्रिक्स देशों के सीधी धमकी दे दिया. ट्रम्प ने लिखा, “डॉलर से दूर होने की ब्रिक्स देशों की कोशिश में हम मूकदर्शक बने रहें, यह दौर अब ख़त्म हो गया है.” ऐसा लगता है कि अमेरिकी चुनाव के नतीजें सिर्फ वहां के लोगों के लिए सिरदर्द नहीं थे बल्कि भारत के लिए भी मुसीबत ही साबित हो सकते हैं। ट्रम्प ने कहा कि “हमें इन देशों से कमीटमेंट चाहिए कि वे न तो कोई नई ब्रिक्स मुद्रा बनाएंगे, न ही ताक़तवर अमेरिकी डॉलर की जगह लेने के लिए किसी दूसरी मुद्रा का समर्थन करेंगे, वरना उन्हें 100 प्रतिशत टैरिफ़ का सामना करना पड़ेगा.” उनकी यह धमकी ब्रिक्स गंठबंधन के लिए हैं जिसमें जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब शामिल है।

ट्रम्प ने लिखा, “अगर ब्रिक्स देश ऐसा करते हैं तो उन्हें शानदार अमेरिकी अर्थव्यवस्था में अपने उत्पाद बेचने की बजाए किसी दूसरी जगह तलाश सकते हैं. इसकी कोई संभावना नहीं है कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार में ब्रिक्स अमेरिकी डॉलर की जगह ले पाएगा और ऐसा करने वाले किसी भी देश को अमेरिका को गुडबॉय कह देना चाहिए.” यह खबर इस ग्रुप के बाकी के देशों के लिए ज्यादा सिरदर्द हो सकते हैं भारत इस मामले में अपवाद है। आपको याद दिला दें कि ट्रम्प भारतीय प्रधानमंत्री के खासमखास हैं।

ऐसे और ख़बरों के लिए जुड़े TheDigisamachar.com से साथ ही इस ख़बर क्या है आपकी राय हमें जरुर लिखें