दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री रही आतिशी अब दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री बनने जा रही है। बता दें, आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में खुद अरविन्द केजरीवाल ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था। तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। इसके बाद आज यानि मंगलवार को विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें आतिशी को चुनाव होने तक दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया।
आतिशी ने जताया आभार
आतिशी ने आम आदमी पार्टी के इस फैसले पर कहा कि मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री और मेरे गुरु अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी दी और मुझ में भरोसा दिखाया। उन्होंने कहा, ‘ये सिर्फ AAP में हो सकता है जहां फर्स्ट टाइम पॉलिटिशियन एक राज्य की मुख्यमंत्री बनी। मैं एक सामान्य परिवार से आती हूं। अगर किसी और पार्टी में होती तो शायद चुनाव की टिकट भी नहीं मिलती। जितना सुख आज मेरे मन में है उससे ज्यादा दुख भी मेरे मन में है क्योंकि अरविंद केजरीवाल आज इस्तीफा दे रहे हैं। दिल्ली की 2 करोड़ जनता की तरफ से मैं जरूर कहना चाहती हूं कि दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है और उसका नाम अरविंद केजरीवाल है।’
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कैबिनेट मंत्री आतिशी को दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री बनाने के अपने पार्टी के फैसले की आलोचना की है। स्वाति मालीवाल ने कहा है कि आतिशी का दिल्ली सीएम बनना राष्ट्रीय राजधानी के लिए बेहद दुखद दिन है क्योंकि मंत्री ऐसे परिवार से आती हैं, जिन्होंने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी की सजा से बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी।
स्वाति मालीवाल का विवादित बयान
स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘आज दिल्ली के लिए बेहद दुखद दिन है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जैसी महिला बनने जा रही है, जिसके अपने परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी की सजा से बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी।’ आतिशी के माता-पिता जा जिक्र करते हुए मालीवाल ने कहा, ‘उनके माता-पिता ने राष्ट्रपति को कई बार दया याचिकाएं भेजी कि अफ़ज़ल गुरु निर्दोष है, उसे फांसी नहीं होनी चाहिए, वह राजनीतिक साजिश का शिकार है। यह कितना गलत है?’
मालीवाल ने आगे कहा, ‘आज आतिशी CM बनेंगी, लेकिन हम सभी जानते हैं कि वह केवल “डमी सीएम” होंगी। फिर भी यह एक बड़ा मुद्दा है, क्योंकि वह CM होंगी और यह मामला सीधे तौर पर देश और दिल्ली की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। भगवान बचाए दिल्ली को ऐसी मुख्यमंत्री से।’ बता दें, इस आलोचना के बाद आप ने स्वाति से इस्तीफे की मांग की है। आप नेता दिलीप पांडे ने कहा कि स्वाति मालीवाल वो शख्स हैं जो राज्यसभा का टिकट तो आम आदमी पार्टी से लेती हैं लेकिन प्रतिक्रिया देने की स्क्रिप्ट बीजेपी से लेती हैं।
AAP ने मांगा राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल का इस्तीफ़ा
आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से इस्तीफा देने के लिए कहा है, जिन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता अतिशी के खिलाफ विवादित टिप्पणियां की हैं। अतिशी को दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के रूप में नामित किया गया है। मालीवाल, जो दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष हैं, ने अतिशी की नियुक्ति पर आलोचना करते हुए X पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने इसे “दिल्ली के लिए एक दुखद दिन” बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि अतिशी के माता-पिता ने आतंकवादी अफजल गुरु को बचाने के लिए दया याचिकाएं लिखीं थीं, जो 2001 के भारतीय संसद हमले के लिए दोषी ठहराए गए थे।
AAP के मुख्य सचेतक दिलीप पांडे ने प्रतिक्रिया में कहा, “स्वाति मालीवाल AAP से राज्यसभा का टिकट लेती हैं लेकिन प्रतिक्रिया के लिए BJP का स्क्रिप्ट अपनाती हैं। अगर उनमें थोड़ी भी शर्म है, तो उन्हें राज्यसभा सांसद के रूप में इस्तीफा देना चाहिए और BJP के टिकट पर राज्यसभा का रास्ता चुनना चाहिए।” पार्टी ने मालीवाल की टिप्पणियों से खुद को अलग कर लिया है, जिन्होंने विभिन्न वर्गों से आलोचना का सामना किया है। AAP ने स्पष्ट किया है कि उनकी टिप्पणियां पार्टी की स्थिति या मूल्यों को दर्शाती नहीं हैं और उनसे इस्तीफा देने की मांग की है।
ऐसी और ख़बरों के लिए thedigisamachar को फ़ॉलो करें